आप सभी लोग वाकिफ हैं सम्राट मिहिर भोज विवाद गुर्जर और राजपूत समाज के बीच विवादों की खबर बना हुआ था , अब जाति विवाद की इसी कड़ी में गडरिया और मौर्य समाज भी आमने-सामने आ गए हैं |
दरअसल पूरी खबर यह है कि गडरिया समाज के कुछ कलाकारों का कहना है कि सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य उन्हीं के समाज के हैं और वह एक गडरिया थे इसलिए वह गडरिया समाज के हैं , वह दिल्ली की एक मूर्ति की बात करते हैं और कहते हैं कि उस मूर्ति पर सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के नाम के आगे गडरिया लिखा है इसलिए वह गडरिया समाज के हैं ।
वही उत्तर प्रदेश के सैनी , मौर्य , कुशवाहा और शाक्य समाज के लोगों ने इस विवाद में कूद कर अपनी ओर से नाराजगी जाहिर की है । मौर्य समाज के लोगों का कहना है कि उनके राजा को कोई अपना बताता है तो उससे वह गडरिया समाज के नहीं हो जाएंगे , मौर्य समाज के लोग गडरिया समाज के कलाकारों को इतिहास पढ़ने की सलाह दे रहे हैं ताकि दोनों समाजों में भाईचारा बना रहे और विवाद ना बड़े ।
मौर्य समाज के बड़े नेता भी इस विवाद में कूद पड़े हैं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी गडरिया समाज के इस बात का विरोध किया है और अन्य मौर्य नेता भी सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य को अपने समाज के महान सम्राट बता रहे हैं और मौर्य नेताओं ने कहा इतिहास के साथ छेड़खानी नहीं होनी चाहिए ।
यह विवाद अभी थमा भी नहीं था की गडरिया समाज के सिंगर मनोज बघेल मौर्य समाज को चिढ़ाने के लिए एक गाना लेकर आए हैं जिसमें वह चंद्रगुप्त मौर्य को गडरिया बता रहे हैं ।
सिंगर मनोज बघेल |
गाना सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-