Caste Group: Saini , Maurya, kushwaha and Shakya community ( Suryavanshi Kshatriya Caste Group ) in Uttar Pradesh.
Suryavanshi Kshatriya: सूर्यवंशी क्षत्रिय महासभा नाम का संगठन 2016 में बनाया गया था ताकि उत्तर प्रदेश में सैनी, मौर्य, कुशवाहा और शाक्य समाज को राजनीतिक तौर पर मजबूत किया जा सके । यह संगठन 2016 से उत्तर प्रदेश में सक्रिय है और इन चार जातियों को एकजुट करने में झूठा है ताकि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वह अपने समूह के नेता को बैठ सकें , इस संगठन को उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय नेता केशव प्रसाद मौर्य को सत्ता में लाने के लिए बनाया गया था , और इस संगठन की ताकत और एकता लोगों ने जब देखी जब 2017 में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत के साथ सत्ता में लाया गया । पर यह संगठन अपने समूह का मुख्यमंत्री नहीं बन पाया केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया गया था और आज भी वह उपमुख्यमंत्री पद पर नियुक्त हैं ।
Suryavanshi Kshatriya: political organisation. |
इस संगठन को जब बनाया गया जब पिछड़ी जातियों को यह पता चला कि पिछड़ी जाति के समूह में सबसे ताकतवर 4 जाति हैं सैनी, मौर्य, कुशवाहा और शाक्य । यह चारों जातियां कृषि से जुड़ी हुई हैं और हिंदू क्षत्रिय जाति हैं । इनकी संस्कृति भी एक ही है पर इनका इतिहास अलग-अलग है और आपको बता दें कि इन चारों जातियों की आबादी उत्तर प्रदेश में 14 से 16 परसेंट है । इन चार जातियों के बिना उत्तर प्रदेश में कोई भी राजनीतिक दल सत्ता में नहीं आ सकता ।
Suryavanshi Kshatriya: political organisation. |
इस समूह से पहले ऐसा ही समूह राजस्थान में भी बनाया जा चुका है , जिसे सैनी माली समूह कहते हैं इसका फायदा राजस्थान की इन दोनों जातियों को हुआ है और इस समूह ने एकजुट होकर राजस्थान में अपने समूह के नेता श्री अशोक गहलोत जी को कई बार मुख्यमंत्री बनाया है ।
Suryavanshi Kshatriya: political organisation. |
अभी तक तो यह राजनीतिक समूह काफी ताकतवर और एकजुट दिख रहा है पर आने वाले वक्त में देखना यह है कि यह समूह राजनीतिक तौर पर किस दिशा में आगे बढ़ेगा और कितना ताकतवर होगा ।